Pages

Tuesday, 31 January 2017

Jaat Jat Jatt

Jaat Jat Jatt status of jaat for whatsapp jaat ki yaari shayari quotes on jaat in hindi famous jatt quotes velly jatt shayari jaat facebook status jatt te joke jatt attitude shayari
#1
"जाटो" की आह से पानी मे भी अंगारे दहक जाते हैं,
हमसे मिलकर मुर्दों के भी दिल धड़क जाते हैं..!!जाट-1!!




#2
गुस्ताख़ी मत करना हमसे दिल लगाने की हर कोई,
हम "जाटो" की नज़रों से टकराकर मय के प्याले चटक जाते है..!!जाट-2!!




#3
हर आहट हमारा एहसास दिलायेगी,
हर हवा किस्सा हमारा सुनायेगी,
ना चाहते हुए भी याद जाट की आयेगी..!!जाट-3!!




#4
मरा नहीं है दुर्योधन, संग्राम अभी है बाकी,
खींच रहा है चीर दुशासन, भोली मानवता की,
रूप बदलकर सारे कौरव, फिर धरती पर आये,
जाटों ! उठो, बढ़ो आगे, भारत माँ तुम्हे बुलाये..!!जाट-4!!




#5
जाटों ! उठो, बढ़ो आगे, भारत माँ तुम्हे बुलाये,
निरख रही कातर नयनों से, खड़ी भुजा फैलाये,
जाटों ! उठो, बढ़ो आगे, भारत माँ तुम्हे बुलाये..!!जाट-5!!




#6
हर बात हर सवाल की काट रखता है,
गर्दिश में हिम्मत विराट रखता है,
जाटों ने कई बार बताया ज़माने को,
शेर का जिगर तो बस जाट रखता है..!!जाट-6!!




#7
कुछ ऐसा लिखूँ अपनी लेखनी से कि जाटो रक्त में उबाल ला दूँ,
कुछ ऐसा करूँ आंदोलन कि हर सोये जाटो का अभिमान जगा दूँ,
वीर तेजाजी करना ऐसी कुछ कृपा कि अपने हर एक जाट भाई को कट्टर जाट बना दूँ,
और अपने लहू की हर एक बूँद को जाटो के इतिहास की स्याही बना दूँ,
खुद मिट जाऊ जाटो की राह पे पर इतना साथ देना इस जाट शेर का कि,
अपने धर्म के हर एक दुश्मन को जाटो की तलवार से काट दूँ..!!जाट-7!!




मिलते जुलते अन्य लेख(Similar Posts):-



अन्य महत्वपूर्ण बातें :-



  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark में जोड़े ।
  • मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • डेस्कटॉप वर्ज़न देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • सभी लेख देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • अपने मन पसंद के ग्रुप (Whatsapp, Viber,...etc...) से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • Whatsapp Group पर सभी ग्रुप देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी में मज़ेदार, प्यार, दोस्ती, गम भरी व अन्य तरह की शायरियां पढ़ने व देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी में मज़ेदार दमदार हँसी मज़ाक के चुटकुले पढ़ने व देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी सुविचारों के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • देश भक्ति शायरियां, कहानियाँ, कविताएँ, गानों के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • ये लेख "ईशान इंफोटेक आईटी सोलूशन्स" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • आपसे निवेदन है की इस स्वदेशी वेबसाइट के बारे में सबको बताये ।
  • किसी भी प्रकार की कोई कमी लगे तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।

  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    Sunday, 29 January 2017

    26 जनवरी(गणतंत्र दिवस) के लिए भाषण, देशभक्ति शायरिया, देशभक्ति गीत, फोटो

    26 जनवरी(गणतंत्र दिवस) के लिए भाषण :-


    वंदे मातरम ।
    भारत माता की जय ।

    परम आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, परम सम्मानीय प्रधानाध्यापक जी, आदरणीय शिक्षक गण, मंच पर विराजमान तथा सभी अतिथि गण और मेरे प्यारे साथियो ।

    इस -- वे गणतंत्र दिवस के मोके पर में ------ सबके सामने दो शब्द कहने जा रहा हु/ रही हु। गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और हर साल इसी दिन यह उत्सव हमारे देश में धूमधाम से मनाया जाता है सन 1950, 26 जनवरी के दिन हमारे देश में संविधान लागु हुआ था उसी दिन से हमारा देश सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, लोकतंत्रात्मक, पंथ निरपेक्ष गणराज्य बन गया ।

    दोस्तों " सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ता हमारा - सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ता हमारा" दोस्तों हम सब भारतीय है और भारत के भावी नागरिक है और आगे चलकर इस देश का नए ढंग से निर्माण करना है दोस्तों आइये हम अपने आप से प्रशन पूछे की भारत माता ने हमे दिया क्या है ? और प्रतिदान में हमने भारत माता को क्या दिया ?

    "जन्मभूमि जननी जन्मभूमुश्च स्वर्गादपि गरीयसी।" मतलब दोस्तों "जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ है"

    भारत माता ने हमे अन्न, वस्त्र, निवास आदि सब कुछ दिया है और हमारी जरूरतों को पुरे करते आ रही है ।

    दोस्तों हम सब नन्ने मुन्ने राही है इस देश के सिपाही है और इस पूण्य दिवस पर प्रण ले कदम से कदम मिलाकर धन-दौलत और मान-सम्मान से भर दे । भारत से सबकुछ लेने के बाद यह ना हो की हम दूसरे देशो में जाकर बस जाये, जबकि दूसरे देशो से अच्छी अच्छी बातें सीखकर उनका उपयोग हमारे देश में करे और भारत देश को विश्व के मानचित्र में एक मुख्य एक मुख्य और सम्मानजनक स्थान दे ।



    दोस्तों बहुत मुश्किल से मिली स्वतंत्रता को हम बचाये रखे, गांधीजी, सरदार पटेल, शास्त्रीजी और भगत सिंह जैसे महानपुरुषों के स्वपनों को साकार करे । आओ कुछ कर दिखाए इस तिरंगे झंडे को सदा ऊंचा रखने के लिए प्रयास जारी रखे ।

    भारत की उर्वर संस्कृति और बीती ख्याति को पुनः निर्माण करे। हम यहाँ यह याद रखे की
    तन अनेक पर एक प्राण,
    स्वर अनेक पर एक गान,
    हम कण कण पर छा जायँगे,
    बनकर भारत का स्वाभिमान ।

    वंदे मातरम,
    जय हिन्द....


    इस भाषण का विडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे ।

    https://youtu.be/-S-0vQbglAI




    26 जनवरी(गणतंत्र दिवस) के लिए देशभक्ति शायरिया:-



    #1
    "आओ झुक कर सलाम करे उनको,
    जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है ,
    खुश नसीब होता है वो खून,
    जो देश के काम आता है"..!!



    #2
    देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है,
    भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
    भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!




    26 जनवरी(गणतंत्र दिवस) फोटो:-




    #1

    #2


    #3



    #4


    #5



    देशभक्ति गीत:-


    मेरे देश के असली हिरों जिन पर मुझे हमेशा गर्व रहता हैं जय हिन्द् जय माँ भारती !!

    कभी ठंड में ठिठुर के देख लेना ,
    कभी तपती धुप में जल के देख लेना,
    कैसे होती हैं हिफाजत देश की,
    कभी सरहद पर चल के देख लेना,
    कभी दिल को पत्थर कर के देख लेना,
    कभी अपने जज्बातों को मार के देख लेना,
    कैसे याद करते हैं मुझे मेरे अपने,
    कभी अपनों से दुर रह के देख लेना,
    कभी वतन के लिये सोच के देख लेना,
    कभी माँ के चरण चूम के देख लेना,
    कितना मजा आता हैं मरने में यारों,
    कभी मुल्क के लिये मर के देख लेना,
    कभी शनम को छोड़ के देख लेना,
    कभी शहीदों को याद कर के देख लेना,
    कोई महबूब नहीं हैं वतन जैसा यारों,
    मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना !!


    External Links:-

    अन्य महत्वपूर्ण बातें :-

  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    गणतंत्र दिवस पर निबंध हिंदी में – Republic Day Essay in Hindi 26 January Republic Day Speech in Hindi 26 January 2017 Speech In Hindi गणतंत्र दिवस पर निबंध - Essays in Hindi गणतंत्र दिवस निबंध 26 January Republic Day Essay in Hindi गणतंत्र दिवस निबंध व भाषण 26 January Republic Day Essay गणतंत्र दिवस पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के विध्याथियो के लिए| यहाँ गणतंत्र दिवस पर छोटा व बड़ा निबंध gantantra diwas essay in hindi essay speech on republic day in hindi essay on republic day in hindi for class 7 gantantra diwas in hindi poem 26 january republic day speech in hindi republic day in hindi meaning gantantra diwas speech in hindi 26 january speech in hindi for teacher